Latest News

श्रीनगर में संघ लोक सेवा द्वारा एनडीए तथा सीडीएस की द्वितीय परीक्षा के संबंध में बैठक


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बिरला परिसर श्रीनगर में संघ लोक सेवा द्वारा एनडीए तथा सीडीएस की द्वितीय परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित हुई। श्रीनगर के एनडीए व सीडीएस द्वितीय परीक्षा में 2982 परीक्षार्थियों शामिल होंगे। यह परीक्षा 04 सितम्बर 2022 को 12 केंद्रों पर होगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 03 सितम्बर, 2022,जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बिरला परिसर श्रीनगर में संघ लोक सेवा द्वारा एनडीए तथा सीडीएस की द्वितीय परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित हुई। श्रीनगर के एनडीए व सीडीएस द्वितीय परीक्षा में 2982 परीक्षार्थियों शामिल होंगे। यह परीक्षा 04 सितम्बर 2022 को 12 केंद्रों पर होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है वह गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि 02 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कहा की पेपर को पुलिस बल के साथ सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि गेट पर लाउडस्पीकर रखें तथा उसके माध्यम से परीक्षार्थियों को समय की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों में पेयजल, विद्युत तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था रखें। जिससे परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त केंद्रों का निरीक्षण भी करें। कहा की परीक्षा केंद्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी का मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त केंद्रों में परीक्षार्थियों के रोल नंबर उनके टेबल तथा गेट के बाहर चस्पा करें। जिससे परीक्षार्थियों को अपने कक्ष की जानकारी मिल सकेगी। कहा की पेपर प्रारंभ तथा समाप्ति होने पर उसे अच्छी तरह जांच लें। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुपरवाइजर व अन्य अधिकारी परीक्षा से पूर्व एक बार बैठक करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की तैनाती जिस सेंटर पर लगाई गई है वह उसे एक बार अवश्य जांच लें। कहा कि ओएमआर सीट, पेपर जब परीक्षार्थियों को दिया जाएगा उसे भी चेक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा सम्पन्न होने बाद परीक्षार्थियों के ओएमआर सीट को थैले में सील कर उसे सम्बन्धित नोडल अधिकारी के पास जमा करें। कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को परीक्षा से पूर्व तथा पेपर जमा तक तैनाती बनाये रखने के निर्देश दिए।

Related Post