Latest News

देश के तकनीकी क्षेत्र में आईआईटी का योगदान महत्वपूर्ण - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु


राष्ट्रपति ने शैक्षणिक संस्थानों को भविष्य के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत टैलेंट से भरा पड़ा है, जिसका पूरी तरह से प्रयोग करना बाकी है। राष्ट्रपति ने आईआईटी के 60 साल पूरे करने पर सभी पूर्व और वर्तमान छात्रों, शिक्षकों को बधाई दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आईआईटी दिल्ली के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के 75 सालों की यात्रा में तकनीक के क्षेत्र में आईआईटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राष्ट्रपति ने शैक्षणिक संस्थानों को भविष्य के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत टैलेंट से भरा पड़ा है, जिसका पूरी तरह से प्रयोग करना बाकी है।राष्ट्रपति ने आईआईटी के 60 साल पूरे करने पर सभी पूर्व और वर्तमान छात्रों, शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईआईटी ने दुनिया को दिखा दिया कि शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में भारत भी समार्थ्य रखता है। आईआईटियन हर क्षेत्र में लीड कर रहे हैं, चाहे वो पत्रकारिता हो, तकनीकी क्षेत्र, शिक्षा, इंडस्ट्री, उद्यमिता सिविल सोसायटी, साहित्य, एक्टिविज्म हो या राजनीति।राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपने संस्थानों को भविष्य के लिए तैयार करने की जरूरत है। जिसमें नई शिक्षा, लर्निंग मेट्रिक्स, शिक्षाशास्त्र और कंटेट हो। आईआईटी को देश का गौरव बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी कहानी स्वतंत्र भारत की कहानी है|

Related Post