Latest News

पौड़ी के कुल 05 लाख 81 हजार 05 सौ 17 मतदाताओं के फोटो युक्त पहचान पत्रों को आधार नम्बर से जोडा जाना है।


विधानसभा यमकेश्वर के 88793 मतदाता, पौड़ी 93189, श्रीनगर 107999, चौबट्टाखाल 91088, लैन्सडॉन 83370 तथा विधानसभा कोटद्वार के 117078 मतदाता शामिल है। विधानसभावार फोटो पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हो रहा है जिसकी जिलाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से समीक्षा की जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन मंे फोटो पहचान पत्र/वोटर आईडी को आधार से जोडने के लिए जनपद भर में युद्व स्थर पर कार्य चल रहा है। जिसकी जिलाधिकारी द्वारा दैनिक रुप से समीक्षा की जा रही है। सोमवार को समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कुल 05 लाख 81 हजार 05 सौ 17 मतदाताओं के फोटो युक्त पहचान पत्रों को आधार नम्बर से जोडा जाना है। जिसमें विधानसभा यमकेश्वर के 88793 मतदाता, पौड़ी 93189, श्रीनगर 107999, चौबट्टाखाल 91088, लैन्सडॉन 83370 तथा विधानसभा कोटद्वार के 117078 मतदाता शामिल है। विधानसभावार फोटो पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हो रहा है जिसकी जिलाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से समीक्षा की जा रही है। राष्ट्रहित के इस महत्वपूर्ण कार्य में जिलाधिकारी ने एक ओर जहां लापरवाही बरतने वाले बीएलओ व सुपरवाईजरों पर कार्यवाही के निर्देश दिये है वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाईजरों जिला मुख्यालय पर सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पहचान पत्र को आधार से लिंक किये जाने को लेकर सोमवार 05 सितम्बर तक कुल 365815 फोटो पहचान पत्रों को लिंक किया जा चुका है जो कि कुल मतदाता का 62.91 प्रतिशत है। जिसमें विधानसभा यमकेश्वर के 60.80 प्रतिशत, पौड़ी 64.55, श्रीनगर 62.14, चौबट्टाखाल 60.84, लैन्सडॉन 66.47 तथा विधानसभा कोटद्वार के 62.98 प्रतिशत फोटो पहचान पत्रों को आधार से जोडा जा चुका है। फोटो पहचान पत्र को आधार से जोडे जाने को लेकर तहसीलवार उल्लेखीनीय कार्य काने पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार व अजयवीर सिंह की सराहना की वंही उन्य उपजिलाधिकारियों को दैनिक रुप से लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं।

Related Post