Latest News

चार दिवसीय पावन धाम में चल रहे कैंसर कैंप का उद्घाटन मेयर अनीता शर्मा ने किया


पावन धाम में आयोजित कैंसर शिविर में मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि यह हरिद्वार में ऐसा प्रथम कैंप है जिसमें इतने व्यापक स्तर पर आधुनिक मशीनों द्वारा कैंसर की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन करने वाले गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने मानव कल्याण के लिए इतने विशाल कैंप का आयोजन कर जन कल्याण हेतु परोपकार का कार्य किया है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा (हरिद्वार)

हरिद्वार 5 सितंबर हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र पावन धाम में चल रहे चार दिवसीय कैंसर कैंप का उद्घाटन मेयर अनीता शर्मा द्वारा किया गया। कैंसर शिविर के माध्यम से 370 से अधिक लोगों द्वारा जांच कराई गई। पावन धाम में आयोजित कैंसर शिविर में मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि यह हरिद्वार में ऐसा प्रथम कैंप है जिसमें इतने व्यापक स्तर पर आधुनिक मशीनों द्वारा कैंसर की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन करने वाले गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने मानव कल्याण के लिए इतने विशाल कैंप का आयोजन कर जन कल्याण हेतु परोपकार का कार्य किया है। ट्रस्ट इस कैंप के माध्यम से हरिद्वार की जनता को आवश्यक व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी के महामंत्री सुनील गर्ग ने कहा कि संस्था का प्रयास आमजन जीवन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को जांच कराकर बेहतर स्वास्थ्य हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पाकर अपने को लाभान्वित महसूस कर सकें। ट्रस्ट सोसायटी के संयोजक अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि कैंसर की जांच के साथ संस्था द्वारा अन्य चिकित्साए सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें अन्य जांचों में बीपी, शुगर, हड्डियों की जांच तथा मुंह संबंधी बीमारियों के बारे में जांच कराकर लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर सुनील गर्ग, अंशुल कुंज, स्वामी वेदांत प्रकाश, सुरेंद्र गोयल, डॉ भरत अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दर्शन सिंगल, वरदान गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post