Latest News

रुद्रप्रयाग फरियादियों द्वारा कुल 66 शिकायतें दर्ज


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में तहसील जखोली के स्थान तुनेटा में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 66 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 06 सितम्बर, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में तहसील जखोली के स्थान तुनेटा में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 66 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। उप जिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान ग्राम प्रधान डांगी भरदार ने अन्धोली, जाखाल, सिलगाँव मोटर मार्ग के डामरीकरण मरोम्मत के संबंध में शिकायत दर्ज की। ग्राम थापला के सुखदेव सिंह ने थापला मोटर पुल के दोनों तरफ डामरीकरण के संबंध में शिकायत दर्ज की। ग्राम सुमाड़ी भरदार कुलदीप कुमार ने ढुगसौड़ नामक तोक में सिचांई नहर के ऊपर स्लैब डालने के संबंध में शिकायत दर्ज की। उप प्रधान ग्राम पंचायत ललूडी नमा देवी ने विद्युत लाइन ट्रंसफारमर स्थान परिवर्तन करने के संबंध में शिकायत दर्ज की। प्रधान ग्राम पंचायत लडियासू ने प्रथमिक विद्यालय लडियासू आंगनवाडी लडियासू के समीप पेड़ो को कटवाने के संबंध में शिकायत दर्ज की। ग्राम महेश्वरपुरी लखपत सिंह नेगी ने प्रधान मंत्री आवास योजना के संबंध में शिकायत दर्ज की।

Related Post