Latest News

हरिद्वार जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया के तहत बहादराबाद एवं रूड़की की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ, ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 06 से 08 सितम्बर,2022 तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड बहादराबाद एवं रूड़की की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ, ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 06 से 08 सितम्बर,2022 तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड बहादराबाद एवं रूड़की की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय सर्व प्रथम बहादराबाद विकास खण्ड पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे ब्लॉक का भ्रमण किया तथा नामांकन की चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर एक-दो जगह और वैरिकेटिंग करने तथा आवश्यकतानुसार साइनेज(दिशा सूचक बोर्ड) लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि नामांकन के लिये आ रहे उम्मीदवार आसानी से सम्बन्धित काउण्टर आदि स्थानों तक पहुंच सकें। बहादराबाद विकास खण्ड के पश्चात जिलाधिकारी विकास खण्ड रूड़की पहुंचे तथा उन्होंने वहां भी नामांकन की चल रही प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया एवं नामांकन के लिये स्थापित काउण्टरों का निरीक्षण किया।

Related Post