Latest News

पिथौरागढ़ में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक


जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण पर पहुंची उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, ज्योति साह मिश्रा द्वारा विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागाधिकारियों के साथ महिलाओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक की गई । माननीय उपाध्यक्ष का विकास भवन सभागार पहुंचने पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 26 सितंबर, 2022, जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण पर पहुंची उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, ज्योति साह मिश्रा द्वारा विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागाधिकारियों के साथ महिलाओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक की गई । माननीय उपाध्यक्ष का विकास भवन सभागार पहुंचने पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष महिला आयोग द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों से महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। माननीय उपाध्यक्ष ने सर्वप्रथम चिकित्सा विभाग से शुरुआत की। अपर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर चिकित्सा विभाग की समस्याओं से उपाध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया साथ ही जनपद के जिला अस्पताल की जर्जर हालत, जनपद अंतर्गत सर्जन और हार्ट स्पेशलिस्ट न होने से होने वाली समस्याओं से भी अवगत किया। जनपद में गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु पर चिंता जाहिर करते हुए जनपद अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने की बात कही। जिला पर्यटन अधिकारी से उनके स्तर पर महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली साथ ही ग्रामीण स्तर पर होमस्टे के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए कहा।

Related Post