Latest News

खानपुर निर्वाचन प्रक्रिया में लगे ADO के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार


ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर के शीशपाल, बालेश्वर व ग्राम रूहाल्की थाना खानपुर के संजय कुमार द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धक्का-मुक्की कर, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई जिसके आधार पर थाना खानपुर पर तत्काल मु0 पंजीकृत किया गया |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार खानपुर, दिनेश चंद्र सेमवाल, सहायक विकास अधिकारी विकासखंड, खानपुर जनपद द्वारा दिनांक 02-09-2022 को थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी गई कि जब वह ब्लॉक खानपुर में सरकारी कार्य निपटा रहे थे, तो उनके साथ ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर के शीशपाल, बालेश्वर व ग्राम रूहाल्की थाना खानपुर के संजय कुमार द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धक्का-मुक्की कर, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई जिसके आधार पर थाना खानपुर पर तत्काल मु0 पंजीकृत किया गया | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आचार संहिता के दौरान सरकारी कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता एवं सरकारी कार्य में बाधा की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल विवेचनात्मक कार्रवाई कर गुण-दोष के आधार पर पाए जाने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में थाना अध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया एवं ठोस साक्ष्य संकलन के उपरांत तीनों नामजद व्यक्तियों की घटना में संलिप्तता पाते हुए सुरागरसी-पतारसी के आधार पर दिनांक 05-09-2022 की रात्रि अभियुक्त संजय कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम रोहाल्की थाना खानपुर, शीशपाल पुत्र करताराम निवासी ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर व अभियुक्त बालेश्वर पुत्र बलजौरा निवासी ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है|

Related Post