Latest News

रुद्रप्रयाग क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक


क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती श्वेता पाण्डे की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि कुल 32 समस्याएं दर्ज की गयी जिसमें 10 समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग 07 सितम्बर, 2022 क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती श्वेता पाण्डे की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि कुल 32 समस्याएं दर्ज की गयी जिसमें 10 समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया। क्षेत्र समिति की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मरम्मत कार्यों, डामरीकरण, पुश्ता निर्माण एवं मुआवजा भुगतान न होने की समस्या से सदन को अवगत कराया गया। जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवाडी, विनोद राणा एवं प्रधान संगठन अध्यक्ष सुभाष रावत, ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया कि क्षेत्र की सड़को की खस्ता हालात तथा भू-घसाव होने से बेहुला गांव में 10-12 परिवारों के मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसमे सुरक्षा की मांग की गयी है। उन्होनें शीध्रता से समस्याओं का निराकरण की मांग की। प्रधान ग्राम पंचायत कुण्जेठी दिलवर सिंह रावत ने विकास खण्ड ऊखीमठ के ग्राम पंचायत कुणजेठी में आगंनवाड़ी भवन के मरम्मत तथा ग्राम पंचायत कुणजेठी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन के पुननिर्माण के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत मक्कू विजयपाल सिंह नेगी ने ग्राम पंचायत मक्कू के आपदा प्रभावित राजस्व ग्रामों के अतिरिक्त सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में उरेडा विभाग की ओर से निशुल्क सोलर स्ट्रील लाइट स्थापित करवाने तथा राजकीय इण्टर कालेज मक्कू में जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान के पदो पर प्रवक्ता नियुक्त करने के संबंध मे, प्रधान ग्राम पंचायत उथिण्ड हर्षवर्धन सेमवाल ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल उथिण्ड के भवन जीर्णशीर्ण के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत उनियाणा महावीर सिंह पंवार ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल उनियाणा में गणित एवं विज्ञान के अध्यापक की नियुक्ति के संबंध में, ग्राम प्रधान पंचायत ल्वारा हुक्म सिंह फरस्वाण ने नागराजा ल्वारा पैदल सम्पर्क मार्ग को जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत कराने के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत जामू ने ग्राम जामू सीमान्तर्गत भढेता तोक में बिजली का ट्रासफार्मर, खंबों एवं बिजली तारों के झूलने के संबंध में, ग्राम प्रधान कालीमठ ने कालीमठ मन्दिर परिसर के समीप विद्युत पोल को हटाने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालीमठ में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति के संबंध में, ग्राम प्रधान लमगौण्डी खिलेश चन्द्र सजवाण ने ग्राम पंचायत लमगौण्डी में बिजली के तारों को बिजली केबल में बदलने के संबंध में।

Related Post