Latest News

औद्योगिक विकास मंत्री ‘नंदी’ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमार्थ निकेतन पहुंचे


औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा परमार्थ गंगा आरती और विश्व शान्ति हवन में सहभाग किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 7 सितम्बर। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा परमार्थ गंगा आरती और विश्व शान्ति हवन में सहभाग किया। दोनों विभूतियों ने एकल भारत लोक शिक्षा परिषद एवं परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में परमार्थ गंगा तट पर आयोजित एकल श्री राम कथा में सहभाग कर स्वामी गोविन्ददेव गिरि का आशीर्वाद प्राप्त किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का अद्भुत संगम है। प्रयागराज न केवल आध्यात्मिक नगरी है बल्कि देश का अग्रणी शैक्षिक केंद्र भी है इसकी दिव्यता और पवित्रता को बनाये रखने हेतु मुख्यमंत्री योगी का अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने कहा कि नदियों के तटों पर ही विश्व की अनेकों संस्कृतियों का उद्भव हुआ है इसलिये नदियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इस हेतु हमें जल चेतना को जन चेतना एवं जल आंदोलन में बदलना होगा। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि श्री राम कथा भारतीय संस्कृति की अमूल्य विरासत है। यह किसी देश, काल या समुदाय की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए है और हर युग के लिए प्रासंगिक भी है। रामकथा बुराईयों के खिलाफ अच्छाई के लिए संघर्ष का प्रतीक है।

Related Post