Latest News

BTS 4G मशीन चोरी प्रकरण में पुलिस ने किया एक और अभियुक्त को गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में हुये BTS 4G मशीन के चोरी प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी आहिल मलिक को मामले में जांच कर रही पुलिस टीम द्वारा 05.09.2022 की रात्रि को मनेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में हुये BTS 4G मशीन के चोरी प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी आहिल मलिक को मामले में जांच कर रही पुलिस टीम द्वारा 05.09.2022 की रात्रि को मनेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह हैदराबाद में एल0ई0डी0 की दुकान में लैबलिंग व पैकेजिंग का कार्य करता है, पार्ट टाईम में मोबाईल की दुकानों से टूटे हुये मोबाईल व सैकेण्ड हैण्ड मोबाईल के पत्तों को इकट्ठा कर हैदराबाद,दिल्ली मेरठ में बेचता था, उसे मोबाईल,चिप आदि की अच्छी जानकारी थी, फिर उसे पता चला कि मोबाईल टावरों में एक BTS मशीन होती है, जो अच्छे दामों में बिक जाती है, BTS मशीनों की चोरी करने के लिए उसने अन्य अभियुक्तों को पैंसे का लालच देकर अपने साथ चोरी करने के लिए शामिल किया था, जिसके लिए उसने उन्हें एडवांस पैसे भी दिये थे, उनके द्वारा कुछ मशीने चोरी कर ली गई थी, लेकिन इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वह अपने दोस्त के साथ देहरादून घूमने आया था इस दौरान वह उत्तरकाशी भी घूमने आ गया जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली, टिहरी गढवाल एवं उत्तरकाशी के थाना धरासू एवं पुरोला में चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं, अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Related Post