Latest News

आईसीएआई संस्था द्वारा प्राध्यापकों का सम्मान इनकी उच्च शिक्षण सेवाओं का सम्मान : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी


महाविद्यालय में आज आईसीएआई के सदस्यों ने गुरूजन सम्मान तथा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सी.ए. ब्रांच हरिद्वार द्वारा शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शाॅल भेंटकर कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न संकायों के कुल सुपर-33 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने पर मैडल एवं प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 08 सितम्बर, 2022 । महाविद्यालय में आज आईसीएआई के सदस्यों ने गुरूजन सम्मान तथा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सी.ए. ब्रांच हरिद्वार द्वारा शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शाॅल भेंटकर कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न संकायों के कुल सुपर-33 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने पर मैडल एवं प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट ने कहा कि महाविद्यालय के गुरुजन अपने समर्पण तथा विद्वता के लिए प्रसिद्ध हैं और आईसीएआई संस्था द्वारा उनका सम्मान किया जाना निश्चित रूप से इनकी उच्च शिक्षण सेवाओं का सम्मान है। श्रीमहन्त ने 33 उपस्थित छात्र-छात्राओं को साधुवाद देते हुए कहा कि यह बैच सुपर-33 के नाम से जाना जायेगा और इनके भविष्य एवं कैरियर को दिशा देेने के लिए यथासम्भव महाविद्यालय द्वारा सहयोग किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सुपर-33 को अपनी शुभकामनायें देते हुए महाविद्यालय के सम्पूर्ण प्राध्यापक अपने-अपने क्षेत्रों के श्रेष्ठतम विद्वानों में हैं और वे सम्पूर्ण कार्य निष्ठा के साथ निरन्तर महाविद्यालय के टाॅपर छात्र-छात्राओं को अपने संस्थान के माध्यम से दिशा निर्देशन देते हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी सूचना दी कि वर्ष 1961 से अब तक कुल मिलाकर 51 चार्टेड अकाउण्टेंट महाविद्यालय से निकले हैं और यह उपलब्धि असाधारण हैं। अतः प्रतिवर्ष अब सुपर-33 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा पूर्व प्राचार्य डाॅ. अवनीत कुमार घिल्डियाल ने काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व वर्तमान प्राचार्य डाॅ. बत्रा के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुल 33 छात्र-छात्राओं में से 32 छात्राओं का होना इस बात का द्योतक है कि महिलायें अकादमिक क्षेत्र में अब अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। इस अवसर पर सी.ए. प्रबोध जैन ने काॅलेज के शैक्षणिक वातावरण पर प्रसन्नता जाहिर की एवं काॅलेज परिवार के साथ मिलकर शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करने पर भी अपनी सहमति दी।

Related Post