Latest News

विकास कार्यों में धीमी गति होने पर नाराजगी जाहिर की तथा कडी चेतावनी के साथ कार्य को पूर्ण करने क


मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी हिमांशु खुराना ने आज विकास भवन परिसर पौडी के सभागार में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं रेखीय विभाग के आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की मासिक बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 13 फरवरी 2020, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी हिमांशु खुराना ने आज विकास भवन परिसर पौडी के सभागार में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं रेखीय विभाग के आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की मासिक बैठक ली। उन्होने कुछ ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारियों के विकास कार्यों में धीमी गति होने पर नाराजगी जाहिर की तथा कडी चेतावनी के साथ समयान्र्तगत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करेंग कडी चेतावनी दी। उन्होने वसूली को प्रोपर प्रक्रिया के साथ निस्तारित करने को कहा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रिनोवेटिव कार्यो में सौन्दर्य करण पेटिंग एवं मैसेज परक कार्याें को भी प्राथमिकताए देने के निर्देश दिये। उन्होने दुगड्डा, जहरीखाल, नैनीडाडा, यमकेश्वर, बीरोंखाल आदि विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों की जीपीएस पर डेटा अपलोड की प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर की तथा डेटा अपलोडिंग में आने वाले धिक्कतों त्वरित निस्तारित करने के निर्देश संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को दिया। कहा कि 2 मार्च से पूर्व डेटा अपलोडिंग करना सुनिश्चि करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी श्री खुराना ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभाग के रेखीय अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास कार्यक्रमों यथा सांसद निधि, विधायक निधि, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम), समुहों की आर्थिक गतिविधि अंत्योदय, एसईसीसी सर्वे 2011, उपिक्षेविनि/प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि की क्रमवार कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए अद्यतन जानकारी ली। उन्होने सांसद एवं विधायक निधि की योजनाओं की खण्ड विकास अधिकारी एवं जल संस्थान, विधुत व वन विभाग आदि कार्य प्रगति की जानकारी ली। जिसमें उन्होने समस्त बीडीओ को अवशेष लम्बवित कार्य को समयान्र्तगत पूर्ण करने की कडी निर्देश दिये। जबकि वसूली की कार्यवाही पर तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा कि प्रोपर प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। पीएमजीएसवाई के अ0अ0 बैजरों को निर्देशित किया कि सभी पीएमजीएसवाई की सड़के का कार्य समुहों द्वारा किया जाना है। उन्होने स्थानीय समुहों को लाभान्बित करने हेतु समस्त बीडीओ को निर्देशत किया। कहा कि 25 हजार रूपया प्रति किमी सड़क के दर से समुह को धनराशी मिलेगी। उन्होने अ0अ0 बैजरों को सडकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। एनआरएलम की समीक्षा के दौरान समुहों की बैंकों में सीसीएल की आवेदन को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया, संबंधित बैंक से समन्यवय कर त्वरित निस्तारित करें। जिसके तहत द्वारीखाल में 23, बीरों खाल में 6, जयहरीखाल में 26, दुगड्डा में 38, एकेश्वर में 10, पाबों में 20, यमेश्वर में 37, थलीसैण 29, कोट 16, रिखणीखाल 9, पौडी 40 तथा खिर्सू 17 कुल 268 आवेदन है जिन्हे 20 फरवरी तक पूर्ण करेंगे। जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कास्तकारों की केसीसी बनाने में सहयोग करेंगे। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने नबार्ड एवं मनरेगा की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस अवसर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीडी डीआरडीए एस.एस शर्मा, एपीडी सुनील कुमार, पीडी स्वजल दीपक रावत, डीपीआरओ एम,एम खान, अ0अ0 जल संस्थान राजीव रजन सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post