Latest News

परमार्थ निकेेतन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एकल श्रीराम कथा का आज समापन


परमार्थ निकेतन के एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् और परमार्थ निकेेतन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एकल श्रीराम कथा का आज समापन हुआ। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , वित्त मंत्री, उत्तराखंड सरकार, प्रेमचंद अग्रवाल , व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग उत्तरप्रदेश सरकार, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर हर घर शिक्षा का दीप प्रज्वलित करने का संकल्प करवाया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 10 सितम्बर। परमार्थ निकेतन के एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् और परमार्थ निकेेतन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एकल श्रीराम कथा का आज समापन हुआ। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , वित्त मंत्री, उत्तराखंड सरकार, प्रेमचंद अग्रवाल , व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग उत्तरप्रदेश सरकार, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर हर घर शिक्षा का दीप प्रज्वलित करने का संकल्प करवाया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि हमारे समाज और भावी पीढ़ियों को एक श्रेष्ठ दिशा देने और उज्वल भविष्य की ओर अग्रसरित होने के लिये शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है। बढ़ती जनसंख्या और सीमित संसाधनों के बीच एकल जिस प्रकार पूरे देश में शिक्षा का अलख जगा रहा है वह अनुकरणीय है। भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें ऐसे ज्ञान और दक्षता की आवश्यकता होगी जो हमारी समस्या समाधान में योगदान कर सके और वह शिक्षा के बिना संभव नहीं है। स्वामी जी ने कहा कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिये हमें एकजुट होना होगा। हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था को और तकनीकी कुशल बनाने की जरूरत है तथा इसके लिये हम सभी को एक साथ जुड़ना होगा। स्वामी जी ने कहा कि एकल विद्यालय बच्चों के बौद्धिक, नैतिक, मनोवैज्ञानिक तथा शारीरिक विकास के साथ ही सामाजिक, चारित्रिक, एवं सांवेगिक विकास हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी ने कहा कि एकल विद्यालय अभियान को एकल विद्यालय संगठन द्वारा ग्रामीण और जनजातीय भारत के समग्र विकास के लिए शुरू किया गया है और यह अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के साथ संस्कारों के रोपण का कार्य भी कर रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 2.8 मिलियन से अधिक ग्रामीण और जनजातीय बच्चे लाभान्वित हुए हैं यह अपने आप में गर्व का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एकल शिक्षा ग्रामीण समुदायों का सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा कि बेरोजगारी और पलायन की समस्याओं को कम करने के लिये कौशल विकास को बढ़ावा देना होगा। भारत सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम ने रोजगारों में वृद्धि हुयी है। वर्तमान समय में हमें बच्चों को शिक्षा के साथ कौशल से भी जोड़ना होगा।

Related Post