Latest News

हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 ग्रामीणों की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड।


हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के मद्देनजर वोटरों को रिझाने हेतु शराब और धनबल के प्रयोग से मतदाताओं को प्रभावित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी के मद्देनजर हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है बाद में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 10 सितंबर हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के मद्देनजर वोटरों को रिझाने हेतु शराब और धनबल के प्रयोग से मतदाताओं को प्रभावित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी के मद्देनजर हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है बाद में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। इस घटना का मुख्य कारण चुनावी शराब को माना जा रहा है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लग गए हैं।पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है।कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। विदित हो कि साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन की चुनावी तैयारी की के दावे मात्र खोखले साबित हो रहे हैं। इस घटना के बाद डीजीपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच उच्च अधिकारियों को दी है।

Related Post