Latest News

सभी रोगों का निदान योग से ही सम्भव है - कुलपति


प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति शास्त्री ने कहा कि योग मनुष्य के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के साथ साथ उसे वैचारिक रुप से मजबूत बनाता है,नियमित योग करने वाले व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता और रोग कभी नहीं आ सकते।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। अमृत लॉ कॉलेज धनोरी में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेशचंद्र शास्त्री ने किया था । प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति शास्त्री ने कहा कि योग मनुष्य के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के साथ साथ उसे वैचारिक रुप से मजबूत बनाता है,नियमित योग करने वाले व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता और रोग कभी नहीं आ सकते। कुलपति ने कहा कि यह सदी योग की है,भारत ने ऋषि मुनियों के ज्ञान को थोड़े ही समय में पूरी दुनियां के सामने परोसा है। विश्व के देशों को यह विश्वास हो गया है कि सभी रोगों का निदान योग से ही सम्भव है इसलिए योग मनुष्य मात्र के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अमृत कॉलेज के निदेशक विकास त्यागी ने कॉलेज की उपलब्धियों से कुलपति महोदय को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि योग शिक्षा को बढ़ाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं इसके लिए वह विश्वविद्यालय का सहयोग लेकर इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे। सभी अभ्यागतों का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। योग के छात्र छात्राओं ने योगिक क्रियाओं का प्रदर्शन भी किया,जिसे कुलपति प्रोफेसर दिनेशचंद्र शास्त्री ने खूब सराहा। कुलपति के निजी सचिव मनोज गहतोड़ी ने कॉलेज की शैक्षिक यात्रा के लिए सभी प्राध्यापकों ,छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्य, प्रतियोगी छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Related Post