Latest News

चमोली में अफीम, भांग की अवैध खेती को रोकेने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक


जिले में नशाखोरी पर नियंत्रण व अफीम और भांग की अवैध खेती को रोकेने के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें सभी संबधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ नशाखोरी रोकने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 12 सितंबर,2022, जिले में नशाखोरी पर नियंत्रण व अफीम और भांग की अवैध खेती को रोकेने के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें सभी संबधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ नशाखोरी रोकने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में गठित एंटी ड्रक्स कमेटी को सक्रिय करें और छात्रों की समय-समय पर काउंसिलिंग की जाए। उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाए। सभी मेडिकल और शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए। जिले में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती तत्काल नष्ट करें। नशीले पदार्थो की तस्करी पर कडी निगरानी रखी जाए। ताकि नशे की बढती बुरी प्रवृति को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने नशे की प्रवृति को रोकने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Post