Latest News

बहन बेटी बनकर एकादश लावारिस अस्थि गंगा में विसर्जन की


तीन शहरो की लाई गई अस्थियां 3000 हुतमाओ की है । आज तक 54000अस्थियां विसर्जित की जा चुकी है कोरोना काल मै 32000अस्थियों का विसर्जन किया गया 2बार हरिद्वार मै और एक बार नासिक मै अस्थियां प्रवाहित की गई।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हिंदी कश्मीरी संगम अध्यक्ष प्रो बीना बुदकी द्वारा एकादश अस्थि विसर्जन यात्रा 9सितंबर 2022 को मुंबई से यात्रा आरंभ की गई ।कश्मीर ,मुंबई और अहमदाबाद सद विचार परिवार पी के लहरी के सानिध्य मै जो बरसों से इस पवित्र कार्य को कर है सद विचार परिवार मै देश विदेश से भी अस्थियां आती है इस बार भी वहा से अस्थियां लाई गई अहमदाबाद शमशान पर योगेंद्र पंचाल पूरे वर्ष निष्काम भाव से सेवा करते है हरिद्वार मै धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारी श्रीमती ललिता मिश्र रजनीकांत शुक्ला ,सुषमा मिश्रा ,काशीनाथ ,जानकीप्रसाद, डा उपेंद्र कुमार गुप्ता,यशपाल विजन, पंडित चंद्र प्रकाश शुक्ला, मंजू शुक्ला, पंकज मिश्रा, मनोज गुप्ता के सानिध्य से सती घाट पर सभी पूजा अर्चना सनातन पद्धति से अस्थियों पर दूध कला तिल आदि चढ़ाकर सभी कार्य किए गए आज के मुख्य अथिति श्री वी शंकर चेन्नई से आए है सारस्वत अथिति श्री कमलेश्वर मिश्रा और विशिष्ठ अथिति पूजा माई महामंडलेश्वर है आचार्य मदन और इंद्र मोहन विशिष्ठ अथिति के रूप मै आए सभी का आभार तीन शहरो की लाई गई अस्थियां 3000 हुतमाओ की है । आज तक 54000अस्थियां विसर्जित की जा चुकी है कोरोना काल मै 32000अस्थियों का विसर्जन किया गया 2बार हरिद्वार मै और एक बार नासिक मै अस्थियां प्रवाहित की गई। सती घाट से सभी आध्यात्मिक लोगो ने व्याख्यान में बताया । हिंदी कश्मीरी संगम का उद्देश्य है कि पितृ दोष और सर्प दोष के लिए हजारों रुपए खर्च करते है हम सभी को जीते जी निष्काम सेवा करनी चाहिए अपने माता पिता की सेवा और किसी भी इंसान की सेवा निष्काम होकर करे हम जो बोते है वही फल पाते है।आज लोग 1000रुपए पीज़ा लेने मै खर्च करते है पर दान करने मै 100रुपए भी बड़ी मुश्किल से देते है खैर मेरी सबसे यही प्रार्थना है कि निष्काम सेवा करे।

Related Post