Latest News

अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला का आयोजन


माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह सितंबर 2022 के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर आज हे0 न0 ब0 केंद्रीय विश्व विद्यालय परिसर पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 15 सितम्बर, 2022 माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह सितंबर 2022 के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर आज हे0 न0 ब0 केंद्रीय विश्व विद्यालय परिसर पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता सीनियर सिविल जज/सचिव अकरम अली ने की। उन्होंने छात्रों को लोकतंत्र के महत्व एवं अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में प्रस्तुत की गई जनहित याचिका 93/2022 जितेंद्र यादव बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित किए गए दिशा निर्देशों के बारे में स्वच्छता संबंधी जानकारियां दी। इस अवसर पर परिसर निदेशक व विधि विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सूरज कुमार, प्राविधिक कार्यकर्ता देव प्रकाश मौजूद रहे।

Related Post