Latest News

श्रीनगर सड़क मार्ग सहित पंचायत घरो, आंगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों, धारे नालों की सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम किये


‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विकास भवन परिसर, कडोंलिया-ल्वाली मार्ग, तहसील परिसर, कोटद्वार, श्रीनगर सड़क मार्ग सहित पंचायत घरो, आंगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों, धारे नौलो की सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम किये गये। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के तहत जनपद में अगामी 02 अक्टूबर तक विभिन्न सफाई अभियान व जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 15 सितम्बर, 2022,15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक मनाये जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विकास भवन परिसर, कडोंलिया-ल्वाली मार्ग, तहसील परिसर, कोटद्वार, श्रीनगर सड़क मार्ग सहित पंचायत घरो, आंगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों, धारे नौलो की सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम किये गये। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के तहत जनपद में अगामी 02 अक्टूबर तक विभिन्न सफाई अभियान व जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज ग्राम्य विकास, आर0ई0एस0, समाज कल्याण, युवा कल्याण के कार्मिकों द्वारा विकास भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही कंडोलिया से ल्वाली मार्ग पर वन विभाग, खेल विभाग, पंचायतीराज विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या विभाग, महिला कल्याण एवं स्वजल विभाग द्वारा प्र्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग, जिला पंचायतीराज अधिकारी एवं परियोजना प्रबन्धक स्वजल समन्वय में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। शिक्षा विभाग परिसर एवं निकट गधेरे व तहसील परिसर पौड़ी में शिक्षा विभाग, तहसील पौड़ी के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जबकि ई0टी0सी0 गधेरे श्रीनगर रोड, मैसमोर इंटर कालेज के पास के क्षेत्र में पर्यटन विभाग, मैसमोर इंटर कालेज के शिक्षक, कर्मचारी, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र पौड़ी में नगर पालिका के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। नगर पालिका पौड़ी द्वारा अभियान में प्रतिभाग कर रहे लोगों को झाडू, मास्क, ग्लब्स की उपलब्ध कराने के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर चलाये गये स्वच्छता अभियान के बाद कूड़े का उठान व निस्तारण करने का कार्य भी किया गया।

Related Post