Latest News

बीएचईएल रानीपुर में प्रदीप नेगी, प्रवक्ता, रा0इ0का0, बीएचईएल रानीपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर आयोजित सम्मान व स्वागत समारोह


डॉ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने बृहस्पतिवार को राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर में प्रदीप नेगी, प्रवक्ता, रा0इ0का0, बीएचईएल रानीपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर आयोजित सम्मान व स्वागत समारोह में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार : डॉ0 धन सिंह रावत, मंत्री, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने बृहस्पतिवार को राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर में प्रदीप नेगी, प्रवक्ता, रा0इ0का0, बीएचईएल रानीपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर आयोजित सम्मान व स्वागत समारोह में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में प्रदीप नेगी प्रवक्ता अर्थशास्त्र राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, उनका भव्य स्वागत, अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने प्रदीप नेगी प्रवक्ता अर्थशास्त्र का उल्लेख करते हुये कहा कि जिस तरह से विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन से स्कूलों, अघ्यापकों व अभिभावकों का पूरे प्रदेश व देश में नाम रोशन होता है, उसी तरह प्रदीप नेगी प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने अपने विषय के अध्यापन के साथ आई0टी0 क्षेत्र में विशेष कार्य करते हुये, कोराना काल में विद्यार्थियों को ऑन लाइन शिक्षा प्रदान करते हुये, शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिये उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विगत 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया, जिससे राजकीय इण्टर कॉलेज बीएचईएल, हरिद्वार के साथ ही पूरे प्रदेश व देश का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने इस मौके पर राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर के सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा प्रदीप नेगी को, हर कदम पर सहयोग देने के लिये प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ0 धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी भी स्कूल या कॉलेज का भवन जीर्ण-शीर्ण है या उसमें कोई भी कमी है, तो उसके सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता ने प्रदीप नेगी द्वारा कोराना काल में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान तथा परम्परागत शिक्षा के साथ उनके द्वारा आई0टी0 का इस्तेमाल करने पर विस्तृत प्रकाश डाला।

Related Post