Latest News

हरिद्वार के सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर - आप


सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर आम आदमी पार्टी इसलिए शाम 5 बजे के बाद कोई भी ऑपरेशन महिला जिला अस्पताल में नहीं होता। महिला जिला अस्पताल में 25 बेड लगे हैं जिसमें एक बेड पर दो दो मरीज को रखा हुआ है। वहां पर हेमा भंडारी द्वारा खुद जायजा लिया गया सरकारी अस्पताल मात्र केवल एक रेफर सेंटर बनकर रह गए ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार के सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर आम आदमी पार्टी इसलिए शाम 5 बजे के बाद कोई भी ऑपरेशन महिला जिला अस्पताल में नहीं होता। महिला जिला अस्पताल में 25 बेड लगे हैं जिसमें एक बेड पर दो दो मरीज को रखा हुआ है। वहां पर हेमा भंडारी द्वारा खुद जायजा लिया गया सरकारी अस्पताल मात्र केवल एक रेफर सेंटर बनकर रह गए । हेमा भंडारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री खाली दौरा करके चले जाते हैं और गले में फूल मालाओं से अपना स्वागत करा कर भाषण देकर चले जाते हैं पर अस्पतालों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। एक तरफ सरकार नारा देती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और यहां पर जो हालात महिला जिला अस्पताल के हैं वहां पर जच्चा-बच्चा की जान को हमेशा खतरा बना रहता है। यह नारा सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है। कई वर्षों से लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई सुधार नहीं किया गया यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य है की चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करने वाले विधायक चुनाव के बाद अपना वादा भूल जाते हैं। अगर सरकारी अस्पतालों की स्थिति को जल्दी नहीं सुधारा गया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

Related Post