Latest News

कनखल रोटरी क्लब द्वारा पथरी जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों को तहसील प्रशासन की मदद से सहायता प्रदान की।


हरिद्वार तहसील प्रशासन में रोटरी क्लब के चेयरमैन डॉ. विशाल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की रोटरी परिवार हमेशा से ही पीड़ितों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर है। मृतकों के पीड़ित परिवार की आर्थिक कमजोर स्थिति को देखते हुए एसडीएम पूर्ण सिंह राणा के अनुरोध पर रोटरी क्लब द्वारा पीड़ित परिवारों की मदद का निर्णय लेते हुए कपड़ों और चप्पलों की व्यवस्था कर तहसील प्रशासन को सहायता सौंपी।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 15 सितंबर (विकास शर्मा) कनखल रोटरी क्लब की ओर से पथरी जहरीली शराब कांड में मारे गए पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए तहसील प्रशासन में कपड़ों व चप्पलों की सहायता प्रदान की। हरिद्वार तहसील प्रशासन में रोटरी क्लब के चेयरमैन डॉ. विशाल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की रोटरी परिवार हमेशा से ही पीड़ितों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर है। मृतकों के पीड़ित परिवार की आर्थिक कमजोर स्थिति को देखते हुए एसडीएम पूर्ण सिंह राणा के अनुरोध पर रोटरी क्लब द्वारा पीड़ित परिवारों की मदद का निर्णय लेते हुए कपड़ों और चप्पलों की व्यवस्था कर तहसील प्रशासन को सहायता सौंपी। डॉ विशाल गर्ग ने कहा की नशे का सेवन हमेशा परिवार की बर्बादी का कारण बनता है। सभी सामाजिक संस्थाओं व जनमानस को नशे के प्रति जागरूक कर इसकी रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने चाहिए। हमारे देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति की इस मुहिम को सार्थक करने हेतु सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। रोटरी राजीव अरोड़ा व प्रवीण चावला ने पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से मारे गए पीड़ितों के परिवार के लिए हार्दिक दुख व्यक्त करते हुए रोटरी परिवार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Related Post