Latest News

गुप्तकाशी में स्वच्छता रैली, साफ-सफाई अभियान


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 15 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2022 तक मनाया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वजल, जिला पंचायत, नेहरू युवा केंद्र व सेवा इंटरनेशनल द्वारा आपसी समन्वय से गुप्तकाशी में स्वच्छता रैली, साफ-सफाई अभियान व प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रीकरण का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 सितंबर, 2022, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 15 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2022 तक मनाया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वजल, जिला पंचायत, नेहरू युवा केंद्र व सेवा इंटरनेशनल द्वारा आपसी समन्वय से गुप्तकाशी में स्वच्छता रैली, साफ-सफाई अभियान व प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रीकरण का आयोजन किया गया। प्लास्टिक अपशिष्ट का एकत्रीकरण कर जिला पंचायत के वाहन द्वारा निस्तारण हेतु भेजा गया। इस दौरान स्वच्छता रैली में अटल आदर्श इंटरमीडिएट काॅलेज गुप्तकाशी के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर स्वजल परियोजना प्रबंधक रमेश चंद्र, सामुदायिक विशेषज्ञ जगदीश शर्मा, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक राहुल डबराल, नमामि गंगे समन्वयक अभिलाष, सेवा इंटरनेशल से मनोज बेंजवाल, लोकेंद्र बलोदी, एनएसएस प्रभारी दिलवर कोटवाल, रिसाईकिल कंपनी के अधिकारी आनंद बंसल, अनूप जिला विधिक, अंजना, जिला पंचायत से ज्ञानेंद्र बगवाड़ी, मुकेश तथा एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Post