Latest News

रुद्रप्रयाग में पहली से 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से अपनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर लें


जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि हर माह की पहली तारीख से 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से अपनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बायोमैट्रिक ट्रांजेक्शन (अंगूठा लगाकर) खाद्यान्न प्राप्त कर लें, ताकि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अगले माह का खाद्यान्न उठान कर सके। साथ ही अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वर्ष में निःशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त करने की भी अपील की है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 सितंबर, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जनपद के अंतर्गत राशन वितरण में पूर्ण पारदर्शिता लाने, खाद्यान्न का दुरूपयोग को रोकने के साथ ही वास्तविक उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लाभ दिलाने के दृष्टिगत बायोमैट्रिक ट्रांजेक्शन हेतु खाद्य विभाग द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि हर माह की पहली तारीख से 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से अपनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बायोमैट्रिक ट्रांजेक्शन (अंगूठा लगाकर) खाद्यान्न प्राप्त कर लें, ताकि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अगले माह का खाद्यान्न उठान कर सके। साथ ही अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वर्ष में निःशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त करने की भी अपील की है। उन्होंने सरकारी गल्ला विक्रेताओं को बायोमैट्रिक ट्रांजेक्शन (अंगूठा लगाकर) खाद्यान्न वितरण करते हुए माह की अंतिम तिथि तक अग्रिम माह के खाद्यान्न का उठान सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के अंतर्गत 09 राजकीय गोदामों से एफपीएस डीलर को डोर स्टेप डिलिवरी हेतु ई-निविदा की कार्यवाही गतिमान है, जो जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के समक्ष 26 सितंबर,2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से खोली जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ूूूण्नाजमदकमतेण्हवअण्पद पर ई-निविदा डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हंै।

Related Post