Latest News

देसंविवि व शांतिकुज ने उत्साहपूर्वक मनाई विश्वकर्मा जयंती


देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और शांतिकुंज स्थित स्वावलंबन कार्याशाला, विद्युत विभाग परिसर में हवन के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गयी। इस दौरान रचनात्मकता व उद्यमशीलता के इस देवता की अभ्यर्थना के साथ उनके प्रतीक के रूप में पुस्तक, पैमाना, जलपात्र एवं सूत्र-धागा, सृजन के इन अनिवार्य माध्यमों की विशेष पूजा अर्चना की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 17 सितम्बर। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और शांतिकुंज स्थित स्वावलंबन कार्याशाला, विद्युत विभाग परिसर में हवन के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गयी। इस दौरान रचनात्मकता व उद्यमशीलता के इस देवता की अभ्यर्थना के साथ उनके प्रतीक के रूप में पुस्तक, पैमाना, जलपात्र एवं सूत्र-धागा, सृजन के इन अनिवार्य माध्यमों की विशेष पूजा अर्चना की गई। यज्ञ संचालक आचार्यों ने कहा कि सृजन के लिए चाहिए- ज्ञान (पुस्तक), सही मूल्यांकन (पैमाना), शक्ति-साधन (पात्रता) एवं कौशल का सतत क्रम (सूत्र)। उन्होंने कहा कि इस समय परमात्म-सत्ता काल-समय की गति बदलने के लिए महाकाल तथा नवसृजन अभियान को गति देने के लिए ‘विश्वकर्मा’ के रूप में सक्रिय है। अखिल विश्व गायत्रीप परिवार प्रमुख एवं देसंविवि के कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या ने शिल्पशास्त्र का कर्ता विश्वकर्मा की रचनात्मकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान भाषा के अनुसार उन्हें श्रेष्ठ इंजीनियर कह सकते हैं। कुलाधिपति ने कहा कि हिन्दू मान्यता के अनुसार देवताओं के शिल्प के रूप में विश्वकर्मा जी विख्यात थे। सृष्टि के निर्माण में शिल्पकलाधिपति भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को बनाने में विशेष तकनीकियों का प्रयोग किया है। देसंविवि में हुए यज्ञ में विद्यार्थियों व आचार्यों ने तथा शांतिकुंज में हुए हवन में वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर सृजन की देवता से सम्पूर्ण समाज के नवनिर्माण की प्रार्थना की। इस अवसर पर शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विवि के इंजीनियर्स सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। शांतिकुंज में स्काउट गाइड का राष्ट्रीय योग शिविर का शुभारंभ हरिद्वार 17 सितम्बर। उत्तराखण्ड में स्काउट गाइड का एक अलग जिले की मान्यता प्राप्त गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में स्काउट गाइड का राष्ट्रीय योग शिविर का शनिवार को स्काउट ध्वज फहराकर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,उप्र सहित बीस राज्यों के करीब सौ प्रतिभागी उपस्थित रहे। पांच दिवसीय इस शिविर के उद्घाटन सत्र के अवसर पर देवसंस्कृतिविश्वविद्यालय के कुलसचिव बलदाऊ देवांगन ने स्काउट गाइड के सेवा भावना एवं कर्त्तव्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मनोयोगपूर्वक शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख श्री महेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड दिल्ली के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को स्काउट गाइड एवं योग पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण योग के उच्च प्रशिक्षित अधिकारी सहित अनेक योगाचार्यों द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी। शांतिकुंज जनपद के जिला संगठन आयुक्त मंगल गढ़वाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गायत्री साहू, महेश मुच्छाल, वंदना तिवारी, सुमन वाला, हरीश उनियाल, विवेक सुबुद्धि, सूर्यनाथ यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post