Latest News

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत गोपेश्वर जिला अस्पताल परिसर की साफ सफाई की


स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत सेवा पखवाडे की शुरूआत आज शनिवार को गोपेश्वर जिला अस्पताल परिसर की साफ सफाई से की गई। भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 सितंबर,2022, स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत सेवा पखवाडे की शुरूआत आज शनिवार को गोपेश्वर जिला अस्पताल परिसर की साफ सफाई से की गई। भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान अस्पताल परिसर के आसपास वृहद स्तर पर साफ सफाई की गई और एकत्रित कूडे को नगर पालिका के माध्यम से निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि सेवा पखवाडे के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक समस्त कार्यालयों, विद्यालयों, नगर निकायों, अस्पतालों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम पंचायतों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश की परवाह न करते हुए भी जिन छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है, उन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह, एसीएमओ डा.एमएस खाती, सीईओ कुलदीप गैरोला, सीएओ वीपी मौर्य, सीएचओ तेजपाल सिंह, डीपीओ संदीप कुमार, ईई अला दिया, जीएम डीआईसी बीएस कुंवर, डीटीडीओ एसएस राणा, डीडीएमओ एनके जोशी, डीएसओ जसवंत कंडारी, ईओ राजेन्द्र सजवाण आदि सहित विभागों के कार्मिक एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related Post