Latest News

कनखल क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी संत एंक्लेव में हाथियों के झुंड आने से कॉलोनी में दहशत का माहौल।


हरिद्वार क्षेत्र के आवासीय इलाकों में जंगल से सटे होने के कारण जंगली पशुओं के आने का सिलसिला जारी है। जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों के आवागन का भय बना रहता है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में वन्य जीवों का आने-जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात जगजीतपुर क्षेत्र की संत एनक्लेव कॉलोनी में तीन हाथियों का झुंड कॉलोनी में घुसने से हड़कंप मच गया। हाथियों के झुंड को देखकर लोग अपने घरों में कैद हो गए थे।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 18 सितंबर हरिद्वार क्षेत्र के आवासीय इलाकों में जंगल से सटे होने के कारण जंगली पशुओं के आने का सिलसिला जारी है। जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों के आवागन का भय बना रहता है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में वन्य जीवों का आने-जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात जगजीतपुर क्षेत्र की संत एनक्लेव कॉलोनी में तीन हाथियों का झुंड कॉलोनी में घुसने से हड़कंप मच गया। हाथियों के झुंड को देखकर लोग अपने घरों में कैद हो गए थे। कॉलोनी में हाथियों को घूमते देख कॉलोनी वासी सहम गए गए। उन्होंने क्षेत्र के वन विभाग को हाथियों के आने की सूचना दी। सूचना उपरांत वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों हाथियों को जंगल की ओर भगा दिया। कॉलोनी वासियों द्वारा हाथीयों के झुंड की वीडियो बना ली गई। मीडिया पर हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। संत एनक्लेव निवासी राजीव शर्मा ने बताया कि संता एनक्लेव जगजीतपुर कनखल हरिद्वार निकट शिवडेल स्कूल नहर वाली रोड पर आए दिन हाथियों का झुंड कॉलोनी से गुजरता है। कॉलोनी वासियों ने वन विभाग से आवासीय क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु गस्त लगाने की मांग की है।

Related Post