Latest News

हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल में ओपन चुनाव को लेकर कार्यक्रम


चुनाव अधिकारी सुदिश शोतरिय ने बताया की नामांकन बीस व इक्कीस सितम्बर को,नामांकन जाँच बाइस सितम्बर को व चिन्ह आवंटन तेइस सितम्बर को दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक श्री चेतन ज्योति आश्रम सुखी नदी हरिद्वार मे होगा साथ ही तीस सितम्बर को चुनाव सुबह नो बजे से शाम चार बजे तक व गिनती उसही दिन शाम पाँच बजे से श्री चेतन ज्योति आश्रम मे ही होगी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रदेश व्यापार मण्डल की चुनाव संचालन समिति ने हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल में ओपन चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी किया चुनाव अधिकारी सुदिश शोतरिय ने बताया की नामांकन बीस व इक्कीस सितम्बर को,नामांकन जाँच बाइस सितम्बर को व चिन्ह आवंटन तेइस सितम्बर को दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक श्री चेतन ज्योति आश्रम सुखी नदी हरिद्वार मे होगा साथ ही तीस सितम्बर को चुनाव सुबह नो बजे से शाम चार बजे तक व गिनती उसही दिन शाम पाँच बजे से श्री चेतन ज्योति आश्रम मे ही होगी साथ ही कुलदीप सक्सेना युवा प्रदेश अध्यक्ष (हल्द्वानी),प्रेम कुमार प्रदेश मंत्री (कोटद्वार ),प्रदूमन अग्रवाल ज़िला अध्यक्ष (रूडकी )व मनोज वर्मा शहर अध्यक्ष( लकसर )को चुनाव परिवेक्षक बनाया गया इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की सदस्यता अभियान मे व्यापारियो के मिल रहे अपर समर्थन से चुनाव को एक नई ताक़त मिल रही है व्यापारी इस बात को ले कर उत्साहित है कि व्यापार मण्डल के इतिहास में पहली बार प्रत्येक व्यापारी मतदान करने जा रहा है व्यापार मण्डल का गठन बंद कमरे से निकालकर व्यापारी की सहमति से भागीदारी से होने जा रहा है व्यापारी खुद अपना नेता चुनेंगे ना की थोपा हुआ और कोई भी व्यापारी चुनाव लड़ने के लिए भी स्वतंत्र है चौधरी ने कहा की हमारे व्यापार मण्डल का मक़सद है कि व्यापारी को उसका हक़ मिले और व्यापार मण्डल नेताओ के दरबार मे नाचने वाली नचनिया बन कर ना रह जाए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा की अब व्यापारी इस चुनाव से जाग गया है व्यापारी अपना हक़ पा कर पूरा खुश है प्रदेश व्यापार मण्डल अपने किए वादे पर खरा उतारने के लिए प्रयास कर रहा है और व्यापारीयो का मिल रहा अपार समर्थन हमारी ताक़त बनता जा रहा है चुनाव संचालन समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाल व प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा की व्यापारी की पहली ख़ुशी इस बात की है की पहली बार उसके वोट से उनके नेता चुने जाएँगे और दूसरा उत्साह ये है की चुनाव ओपन है और कोई भी लड़ सकता है प्रदेश व्यापार मण्डल अपने ओपन चुनाव के किए वादे को पूरा करा कर ही दम लेगा बैठक में मुख्य रूप से रिंकी अरोरा,संजीव कुमार,पुष्पेंद्र गुप्ता,विशाल,सोनाल गर्ग,संजय पाल,चंद्रशेखर गोस्वामी व प्रवीण शर्मा आदि उपस्तिथ रहे|

Related Post