Latest News

हरिद्वार नगरी में मौसम ने बदला अचानक अपना मिजाज तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश, कई जगह पेड़ उखड़े।


हरिद्वार नगरी में अचानक शाम को तेजी से मौसम ने अपना मिजाज बदलते हुए तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे हरिद्वार का मौसम खुशगवार हुआ। लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 20 सितंबर हरिद्वार नगरी में अचानक शाम को तेजी से मौसम ने अपना मिजाज बदलते हुए तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे हरिद्वार का मौसम खुशगवार हुआ। लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए। तीर्थ नगरी हरिद्वार में शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण जहां गर्मी के इस मौसम में राहत मिली है। वहीं आवास विकास की कॉलोनी में तेज हवा के चलते एक कार के ऊपर पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की कार में कोई नहीं था। जिससे कोई हादसा होने से टल गया। वही हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में पेड़ के सड़क पर गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। यहां भी गनीमत यही रही जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई भागों में आगामी 22- 23 सितंबर को तेज गरज के साथ वर्षा आने की संभावना जताई जा रही है।

Related Post