Latest News

हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल के तीस तारीख़ को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चेतन ज्योति आश्रम में शुरू


हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल के तीस तारीख़ को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चेतन ज्योति आश्रम में शुरू हुई चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोतरीय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण शर्मा(हर की पैड़ी),चन्द्रशेखर गोस्वामी (भीमगोड़ा)व विपिन राणा( पुराना रानीपुर मोड़ )महामंत्री पद के लिए विमल सक्सेना( हर की पैड़ी ),मनीष चोटाला(भीमगोड़ा)व प्रशांत सिंघल(पुराना रानीपुर मोड़)व कोषाध्यक्ष पद के लिए विशाल गुलाटी( पुराना रानीपुर मोड़ ) व पुष्पेंद्र गुप्ता (पुराना रानीपुर मोड़)ने नामांकन पत्र लिया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल के तीस तारीख़ को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चेतन ज्योति आश्रम में शुरू हुई चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोतरीय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण शर्मा(हर की पैड़ी),चन्द्रशेखर गोस्वामी (भीमगोड़ा)व विपिन राणा( पुराना रानीपुर मोड़ )महामंत्री पद के लिए विमल सक्सेना( हर की पैड़ी ),मनीष चोटाला(भीमगोड़ा)व प्रशांत सिंघल(पुराना रानीपुर मोड़)व कोषाध्यक्ष पद के लिए विशाल गुलाटी( पुराना रानीपुर मोड़ ) व पुष्पेंद्र गुप्ता (पुराना रानीपुर मोड़)ने नामांकन पत्र लिया आज चार चुनाव परिवेक्षक सुनील प्रजापति, पंकज सवन्नी, अशोक गिरी व शिव नारायण वर्मा को नियुक्त किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव संजीव चौधरी ने कहा की जीन लोगों ने व्यापारी व व्यापार मण्डल को निजी फ़ैक्ट्री व राजनीति स्वार्थ साधने का माध्यम बनाया हुआ था आज उसका अंत होने जा रहा है तानाशाही व राजशाही का के अंत की आज शुरूवात हो गई है आज हमारे व्यापारियों से किए ओपन चुनाव के वादे को पूरा होने की शुरूवात हो गई है हमने व्यापारियों को कहा था की हम व्यापारियों का नेता बंद कमरे वाला नहीं बल्कि उनके ही मत से चुना हुआ होगा और आज अपने वचन को हम पूरा करने जा रहे है चौधरी ने कहा की सभी पुराने कुर्सी पर जमे हुए लोगों ने दुकान दुकान जा कर व्यापारियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का दबाव बनाया पर फिर भी व्यापारी खुल कर सामने आए है और ये व्यापारी महापर्व पहली बार व्यापारी को देखने को मिला है सब इस महायज्ञ में आहुति डाल रहे है चौधरी ने कहा की व्यापारी अब आज़ादी की और बढ़ रहा है स्वयं भू नेताओ की ग़ुलामी को तोड़ते हुए आज व्यापारियो ने अपना पहला कदम उठाया है और आख़री किल तीस सितम्बर को ठोक दी जाएगी साथ ही हम सभी गुटों का भी आवाहन कर रहे है की वो भी चाहे तो आ कर चुनाव लड़ या लड़ा सकते है हमारी और से आज़ादी है इस अवसर पर सह चुनाव अधिकारी राजेन्द्र चोटाला,सह चुनाव अधिकारी मयंकमूर्ति भट्ट,सह चुनाव अधिकारी एड सागर कुमार,सदस्यता प्रमुख सुमित अरोरा,सह सदस्यता प्रमुख हरविंदर सिंह,सह सदस्यता प्रमुख संजय पाल,महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट,महामंत्री दीपक गोनियाल व विशाल गुलाटी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे|

Related Post