Latest News

रुद्रप्रयाग में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों से प्री-कॉशन डोज जल्द लगवाने की अपील की


स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों से प्री-कॉशन डोज जल्द लगवाने की अपील की है। इस आयु वर्ग के लिए 30 सितंबर तक ही निःशुल्क प्री-कॉशन डोज टीकारण की व्यवस्था की गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 सितंबर, 2022, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों से प्री-कॉशन डोज जल्द लगवाने की अपील की है। इस आयु वर्ग के लिए 30 सितंबर तक ही निःशुल्क प्री-कॉशन डोज टीकारण की व्यवस्था की गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गत 15 जुलाई से कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। इसके तहत 18-59 आयु वर्ग के लिए कोविड प्री-कॉशन डोज निःशुल्क लगाए जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान 30 सितंबर को संपन्न होने जा रहा है, जिसके उपरांत 18-59 वर्ष आयु वर्ग को प्री-कॉशन डोज शुल्क देकर लगानी होगी। उन्होंने इस आयु वर्ग के प्री-कॉशन डोज लगाने से छूटे समस्त नागरिकों से 30 सितंबर तक टीकाकरण करवाने की अपील की है।

Related Post