Latest News

देवप्रयाग में दूसरे दिन जायंट स्लैलम प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही


देवप्रयाग में भागीरथी नदी पर गंगा संगम तक 300 मीटर के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्याकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है मंगलवार को गंगा क्याक महोत्सव की सबसे आकर्षक प्रतियोगिता जायंट स्लैलम प्रतियोगिता आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी व पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित आठवें गंगा क्याक महोत्सव के दूसरे दिन जायंट स्लैलम प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। देश-विदेश के क्याकर्स ने गंगा की लहरों पर बेहतरीन क्याकिंग का प्रदर्शन किया। देवप्रयाग में भागीरथी नदी पर गंगा संगम तक 300 मीटर के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्याकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को गंगा क्याक महोत्सव की सबसे आकर्षक प्रतियोगिता जायंट स्लैलम प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरुष वर्ग में कुल 42 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जॉइंट स्लैलम में गंगा के तेज रैपिड पर विपरीत दिशाओं में बाधाएं बनाई जाती हैं, जिन्हें छूकर क्याकर्स को गुजर ना होता है। सबसे कम समय में टास्क पूरा करने वाले खिलाड़ी को उसके अंकों के आधार पर विजेता घोषित किया जाता है। जाइंट स्लैलम प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में भारत के क्याकर अमित थापा ने दो मिनट 14 सेकंड में सभी टास्क पूरे कर 100 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेपाल के टार्जन गुरुंग ने दो मिनट 19 सेकंड में 95 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व भारत के ही दमन सिंह ने दो मिनट 21 सेकंड में 90 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दो मिनट 24 सेकंड में 85 अंकों के साथ भारत के अयोध्या सिंह चौथे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में जायंट स्लैलम प्रतियोगिता में रसिया के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। रसिया की कटेरेना ने दो मिनट आठ सेकंड में 100 अंकों के साथ प्रथम स्थान, रसिया की ही अन्ना ने दो मिनट 18 सेकंड में 95 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व रसिया की ही सवेतलाना ने दो मिनट 28 सेकंड में 90 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं भारत की नैना अधिकारी दो मिनट 42 सेकंड में 85 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। इस मौके पर एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान, संस्था के संस्थापक भूपेंद्र सिंह राणा, सचिव हरेंद्र सिंह रावत, विशाल भंडारी, संदीप राणा, नरेश मिश्रा, दीपक राणा, विक्रम, नीरज, लक्ष्मण, मनीष राकेश आदि उपस्थित थे।

Related Post