Latest News

हरिद्वार की हर की पौड़ी मार्ग पर वर्षा के चलते पहाड़ से चट्टान सड़क पर गिरी, भीषण हादसा होने से टला।


पौराणिक स्थल हर की पौड़ी पर 2 दिन से लगातार बारिश के चलते आज प्रातः सड़क पर पहाड़ से चट्टान आ कर गिरी। गनीमत यह रही की चट्टान के गिरने से कोई भीषण हादसा नहीं हुआ।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 23 सितंबर हरिद्वार के पौराणिक स्थल हर की पौड़ी पर 2 दिन से लगातार बारिश के चलते आज प्रातः सड़क पर पहाड़ से चट्टान आ कर गिरी। गनीमत यह रही की चट्टान के गिरने से कोई भीषण हादसा नहीं हुआ। हरिद्वार के हर की पौड़ी पर हनुमान मंदिर के समीप उस समय भीषण हादसा होने से टल गया जब बीती रात लगातार वर्षा के कारण प्रातः 6:30 बजे के लगभग एक चट्टान पहाड़ से गिरकर सड़क पर आ गिरी चट्टान के गिरने से सड़क पर गड्ढा बन गया। गनीमत यह रही कि कोई जान माल की हानि नहीं हुई। इस एकमात्र मुख्य सड़क पर भारी संख्या में लोगों के साथ वाहनों का आवागमन होता रहता है। प्रातः भीमगोडा, भूपतवाला तथा हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में इसी सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होता है। सुबह बच्चों के स्कूल टाइम होने के कारण स्कूल की बसों का भी इसी मार्ग से जाना होता है। ऐसे व्यस्त मार्ग पर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है। बारिश के कारण पहाड़ों में दरक रही मिट्टी की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। वर्षा के मौसम में इस मार्ग से पहाड़ी चट्टान व मिट्टी खिसकने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार इस बात की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से की है और शासन स्तर पर भी इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस क्षेत्र में वर्षा के मौसम में हादसों का खतरा बना रहता है। यदि समय रहते प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो इस क्षेत्र में कोई भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है।

Related Post