Latest News

जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र


उत्तरकाशी मे पत्रकार वार्ता करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि समाज में नशा एवं अन्य कुरीतियों को खत्म करने के लिए पुलिस की कार्रवाईयों के साथ-साथ समाज का जागरुक होना जरुरी है, विशेषकर हमारे समाज का युवा वर्ग जब जागरुक होगा तब ही एक उन्नत एवं सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जनपद उत्तरकाशी के युवा एवं तेजतर्रार पुलिस कप्तान, अर्पण यदुवंशी द्वारा उत्तरकाशी के युवाओं व समाज को नशा, ट्रैफिक नियमों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने हेतु एक सराहनीय पहल शुरु करते हुये 'जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र' मुहिम की शुरुआत की गई, जिसके तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण सस्थानों, गांव, मोहल्लों व अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्राओं, युवाओं व समाज में व्यापक स्तर पर जनजागरुकता बढायी जायेगी। आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे पत्रकार वार्ता करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि समाज में नशा एवं अन्य कुरीतियों को खत्म करने के लिए पुलिस की कार्रवाईयों के साथ-साथ समाज का जागरुक होना जरुरी है, विशेषकर हमारे समाज का युवा वर्ग जब जागरुक होगा तब ही एक उन्नत एवं सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती है। जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र के तहत हमारी पुलिस द्वारा अब उत्तरकाशी के युवाओं व समस्त आवाम को सामाजिक कुरीतियों के प्रति निरंतर जागरुक किया जायेगा, साथ ही नशे के आदि हो चुके युवाओं की काउंसलिंग भी करायी जायेगी।

Related Post