Latest News

जिनसे गंगा को बचाना भारी हो रहा है ऐसे लोगों को अतिथि बनाकर जिला गंगा संरक्षण समिति क्या संदेश देना चाहती है.?


जिला गंगा संरक्षण समिति पिछले गणेश उत्सव के दौरान अखबारों के माध्यम से मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का दावा किया था लेकिन एक मूर्ति भी गंगा में विसर्जन होने से नहीं रोक पाई नाहीं किसी पर 1 रुपया जुर्माना किया। समिति का कार्य केवल बड़े-बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से भ्रष्टाचार कर पैसों को ठिकाने लगाना मात्र है? गंगा संरक्षण समिति पूर्व अध्यक्ष द्वारा कैमरे लगाए गए थे जिससे गंगा में गिर रही गन्दगी को रोका जा सके लेकिन वह कैमरे पिछले 3-4 माह से लगातार बंद पडे हैं जिला गंगा संरक्षण समिति के पदाधिकारी आज तक उन कैमरों को चालू तक नहीं कर पाए? भ्रष्ट अधिकारी अवैध कटान करने वालों को मुनाफा पहुंचाने के लिए कैमरों को चालू नहीं करने दे रहे हैं क्योंकि अवैध कटान करने वाले की सारी करतूतें उन कैमरों से दिखाई देती है|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार में नमामि गंगे द्वारा 75 वे अमृत महोत्सव के तहत "घाट पर हाट कार्यक्रम" प्रस्तुत किए जा रहे हैं इस कार्यक्रम के इस समारोह के आयोजन जिला गंगा संरक्षण समिति हरिद्वार है जो पूरी तीर्थ नगरी की गन्दगी का गन्दा पानी गंगा में बहा रही है व ज्वालापुर में गंगा किनारे हो रहे जानवरों के अवैध कटान के अवशेष व ब्लड गंगा में बहाए जा रहे है को आज तक रोकपाने में नाकाम साबित हो रही है इस कार्यक्रम के अतिथि है जिनसे गंगा को बचाना भारी हो रहा है ऐसे लोगों को अतिथि बनाकर जिला गंगा संरक्षण समिति क्या संदेश देना चाहती है? ऐसी समिति एवं अतिथि स्वयं जागरूक कब होंगे लेकिन जनता को जागरूक कर रहे हैं जिला गंगा संरक्षण समिति केवल ऐसे दर्जनों कार्यक्रम कर केवल सरकारी पैसे को ठिकाने लगा रही है जिनका ध्येय भष्टाचार कर केवल लाखों रुपए ठिकाने लगाना है? जिला गंगा संरक्षण समिति पिछले गणेश उत्सव के दौरान अखबारों के माध्यम से मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का दावा किया था लेकिन एक मूर्ति भी गंगा में विसर्जन होने से नहीं रोक पाई नाहीं किसी पर 1 रुपया जुर्माना किया। समिति का कार्य केवल बड़े-बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से भ्रष्टाचार कर पैसों को ठिकाने लगाना मात्र है? गंगा संरक्षण समिति पूर्व अध्यक्ष द्वारा कैमरे लगाए गए थे जिससे गंगा में गिर रही गन्दगी को रोका जा सके लेकिन वह कैमरे पिछले 3-4 माह से लगातार बंद पडे हैं जिला गंगा संरक्षण समिति के पदाधिकारी आज तक उन कैमरों को चालू तक नहीं कर पाए? भ्रष्ट अधिकारी अवैध कटान करने वालों को मुनाफा पहुंचाने के लिए कैमरों को चालू नहीं करने दे रहे हैं क्योंकि अवैध कटान करने वाले की सारी करतूतें उन कैमरों से दिखाई देती है इसलिए भ्रष्ट अधिकारी इन कैमरों को चालू नहीं करना चाहते हैं और ना ही उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करना चाहते हैं इन अधिकारीयों ने जगजीतपुर, लक्सर, सुभाषगढ़ सहित लगभग बनी 8 नहरें में से जो एक ही बनी है वह भी कामियाब नहीं है 7 फाइलों में बनी है के करोड़ों रूपये ठिकाने लगा चुके है जो जिला गंगा संरक्षण समिति आज तक उनके खिलाफ कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है|

Related Post