Latest News

हरिद्वार निरंकारी सत्संग भवन में में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


हरिद्वार संत निरंकारी मंडल के तत्वधान में संत निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन द्वारा और सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की असीम कृपा से हरिद्वार सत्संग भवन में में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन देहरादून से आये ज्ञान प्रचारक राजीव बिजल्यान, क्षेत्रीय संचालक सुरेश कुमार कनोजिया, ब्रांच के संयोजक सुरेश सावला एवं मनोज कुमार गौतम के द्वारा फीता काटकर किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार संत निरंकारी मंडल के तत्वधान में संत निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन द्वारा और सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की असीम कृपा से हरिद्वार सत्संग भवन में में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन देहरादून से आये ज्ञान प्रचारक राजीव बिजल्यान, क्षेत्रीय संचालक सुरेश कुमार कनोजिया, ब्रांच के संयोजक सुरेश सावला एवं मनोज कुमार गौतम के द्वारा फीता काटकर किया गया। मानव सेवा के जज्बे को बरकरार रखते हुए आज एक बार फिर संत निरंकारी मिशन के वॉलिंटियर्स रक्तदान के लिए आगे आए सतगुरु द्वारा चलाई गई मानवीयता की भावना को अपने मन और चेतना में समाहित कर सर्वोपरि रखते हुए हरिद्वार के आसपास के क्षेत्र ज्वालापुर मसाई कला लक्सर शाहपुर शीतला खेरा एवं रुड़की के निरंकारी सेवादार भक्त इस शिविर में बड़े उत्साह से आगे आए सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का मानवता के प्रति सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है बाबा जी ने सिखाया है कि रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए। मानव का मानव के प्रति प्रेम एवं मानव के प्रति सेवा की भावना भी सभी के मनों में बड़ी है हम सबको किसी न किसी रूप में एक दूसरे के साथ की जरूरत है मानव एकता की जरूरत है संपूर्ण विश्व में मानव प्रेम का उदाहरण पेश किया जा रहा है ऐसे कैंप लगाकर मानव की सेवा की जा रही है । रक्त वॉलिंटियर्स की लंबी लाइनें लगी हुई थी। जिसमे एक सौ बहत्तर रजिस्ट्रेशन हुये परन्तु रक्तदान एक सौ सतरह महात्माओं का हुआ।

Related Post