Latest News

पिथौरागढ़ में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे,गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर विचार अभिव्यक्ति एवं अहिंसा, शांति व स्वच्छता की शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 26/09/2022- जनपद में आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाए जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे,गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर विचार अभिव्यक्ति एवं अहिंसा, शांति व स्वच्छता की शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। . मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पिथौरागढ़ स्थित गांधी चौक पर पूर्वाहन 9 बजे आयोजित किया जाएगा, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में कताई-बुनाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चिह्नित स्थानों पर .रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें! नशा मुक्ति को लेकर शपथ ग्रहण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र सौंप कर सम्मानित किया जाएगा। गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाले जाने हेतु प्रदर्शनी का आयोजित किया जाएगा।

Related Post