Latest News

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं योगशिविर का आयोजन


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला, देहरादून के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कार्यक्रम संरक्षक माननीय कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, प्रो. (डॉ) सुनील कुमार जोशी, कार्यक्रम मुख्य संयोजक प्रो. (डॉ )दिनेश चन्द्र सिंह, निदेशक ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के मार्गदर्शन में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा 7 वें आयुर्वेद दिवस एवं गाँधी जयंती कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं योगशिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला, देहरादून के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कार्यक्रम संरक्षक माननीय कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, प्रो. (डॉ) सुनील कुमार जोशी, कार्यक्रम मुख्य संयोजक प्रो. (डॉ )दिनेश चन्द्र सिंह, निदेशक ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के मार्गदर्शन में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा 7 वें आयुर्वेद दिवस एवं गाँधी जयंती कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं योगशिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय, सह संयोजक स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के योगाचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण किया साथ ही विभिन्न रोगों से संबंधित पथ्य -अपथ्य को बताया एवं योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाओं को करने का परामर्श दिया । इसके साथ ही स्वास्थ्य रक्षण एवं रोगों से बचाव के लिए आयुर्वेद एवं योग में वर्णित में संयमित दिनचर्या एवं आहार- विहार आदि नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया । इस स्वास्थ्य शिविर में अगद तंत्र विभाग की एमडी स्कॉलर डॉ रीना, डॉ प्रेरणा; द्रव्य गुण विभाग के एम. डी. स्कॉलर डॉ जय प्रकाश एवं औषधि वितरण में चन्दन सिंह चौहान और अनिल ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।

Related Post