Latest News

भव्य नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन हरिद्वार शिवालिक नगर शिव मंदिर में


मंदिर समिति से वृंदावन बिहारी, माथुर, शशिभूषण पांडेय, संजीव गुप्ता के साथ आशीष कुमार झा, पुनीत गोयल, रमेश पांडेय, मनोज शुक्ला, शिवालिक नगर पालिका के पार्षद पंकज चौहान और कैलाश भंडारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इस बार फिर पिछले वर्ष की भांति सुपरटेक सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कीमेक टेक्नोलॉजिस संयुक्त रूप से भव्य नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन शिवालिक नगर शिव मंदिर में कर रहा है। गरबा महोत्सव का शुभारंभ 26 सितंबर को माता जी की मूर्ति स्थापना शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा और आयोजक मंडल से आशीष कुमार सिंह एवम् राकेश कुमार गुप्ता ने सपरिवार पूजन विधि के साथ करी। इस अवसर पर चेयरमैन राजीव शर्मा जी ने नारियल फोड़ कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति से वृंदावन बिहारी, माथुर, शशिभूषण पांडेय, संजीव गुप्ता के साथ आशीष कुमार झा, पुनीत गोयल, रमेश पांडेय, मनोज शुक्ला, शिवालिक नगर पालिका के पार्षद पंकज चौहान और कैलाश भंडारी आदि उपस्थित रहे। कल 27 सितंबर नवरात्रि के द्वितीय पर्व पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी और दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने नारियल फोड़ कर गरबे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा सोशल मीडिया प्रमुख आशीष कुमार झा, सिडकुल की औद्योगिक संगठन SEWA के महामंत्री पुनीत गोयल, शिवालिक नगर पालिका के पार्षद अशोक मेहता और अजय मल्लिक, भाजपा से नितिन चौहान एवम् मंदिर समिति के सदस्यों में वृंदावन बिहारी, शशि भूषण पांडेय, माथुर एवम अन्यों के साथ काफी मात्रा में शिवालिक नगर की जनता उपस्थित रहे। सपना ग्रुप के बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करी। कार्यक्रम आयोजक आशीष कुमार सिंह और राकेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह में राम मंदिर का सुंदर भव्य मॉडल प्रदान किया। उसके बाद नृत्य का माहौल बनते ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणों जिनमें बच्चे, युवा और प्रोढ़ा शामिल रहे सभी ने गरबा व डांडिया का भरपूर आनंद लिया। कोरोना के कारण दो सालों से गरबा डांडिया के आयोजन सही प्रकार से नहीं हो पा रहे थे। अब कोरोना संक्रमण सूक्ष्म रूप में है। 26 सितंबर से शुरू हुए इस गरबा महोत्सव में जोकि 4 अक्टूबर तक चलने वाला है, इस महोत्सव में खूब धूम रहने वाली है। शिवालिक नगर के शिव मंदिर में मां के आंचल में आयोजित गरबा और डांडिया कार्यक्रम में समस्त भक्तजनों का स्वागत हैं। आप सभी इस भव्य आयोजन का भागीदार बन गरबे का आनंद और प्रसाद प्राप्त करें।

Related Post