Latest News

चमोली जिला चिकित्सालय में संगोष्ठी आयोजन


विश्व ह्दय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ह्दय संबधी रोगों और इससे बचने की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में एसीएमओ डा. वीपी सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आप अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंग हृदय का विशेष ख्याल रखें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 सितंबर,2022, विश्व ह्दय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ह्दय संबधी रोगों और इससे बचने की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में एसीएमओ डा. वीपी सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आप अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंग हृदय का विशेष ख्याल रखें। स्वस्थ जीवन शैली के तहत नियमित व्यायाम, खाने पीने में लापरवाही ना करें। तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाएं। मदिरा एवं धूम्रपान से दूर रहें। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नरेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, अनूप राणा, उदय सिंह रावत, चन्द्रकला ममगाई आदि मौजूद रहे। दुनियाभर में ह्दय रोग से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और ह्दय संबधी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Related Post