Latest News

पौड़ी राजकीय औद्योगिक संस्थान आई०टी०आई० अमोठा में इनोवेशन सर्वे का कार्य सम्पादित किया


सर्वे में रैण्डम आधार पर चयनित तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के छात्रों फैकेल्टी मेम्बर्स तथा संस्था के प्रमुख तथा एम०एस०एम०ई० के अवसंरचना सुविधाओं एवं भविष्य हेतु उनकी आकांक्षाओं, अवसरों, शैक्षणिक एवं औद्योगिक संस्थाओं के पारस्परिक सहयोग स्तर के सम्बन्ध में आगतों की सूचना संकलित की जा रही है, जो राज्य की इनोवेशन पॉलिसी हेतु महत्त्वपूर्ण इन्पुट का काम करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 30 सितम्बर, 2022, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी के तत्वाधान में विकासखण्ड एकेश्वर के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक संस्थान आई०टी०आई० अमोठा में इनोवेशन सर्वे का कार्य सम्पादित किया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में इनोवेशन पॉलिसी की आवश्यकता के अनुक्रम में सेन्टर फॉर पब्लिक पालिसी एण्ड गुड गवर्नेन्स (सी.पी.पी.जी.जी.) एवं अर्थ एवं संख्या निदेशालय के द्वारा इनोवेशन सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सर्वे में रैण्डम आधार पर चयनित तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के छात्रों फैकेल्टी मेम्बर्स तथा संस्था के प्रमुख तथा एम०एस०एम०ई० के अवसंरचना सुविधाओं एवं भविष्य हेतु उनकी आकांक्षाओं, अवसरों, शैक्षणिक एवं औद्योगिक संस्थाओं के पारस्परिक सहयोग स्तर के सम्बन्ध में आगतों की सूचना संकलित की जा रही है, जो राज्य की इनोवेशन पॉलिसी हेतु महत्त्वपूर्ण इन्पुट का काम करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में अपर संख्याधिकारी अरविन्द सैनी, प्रभारी प्रधानाचार्य आई०टी०आई० अमोठा एम०पी० मालकोटी सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post