Latest News

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड में सभी के हित सुरक्षित: थपलियाल।


खीमठ/ रूद्रप्रयाग/देवस्थानम ऋषिकेश/ देहरादून: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा है कि उत्तराखंड के चारधामों के चरण बद्ध विकास के लिए चार धाम देवस्थानम बोर्ड मील का पत्थर साबित होगा।

रिपोर्ट  - à¤¸à¥à¤°à¥‡à¤‚द्र विरमानी

उखीमठ/ रूद्रप्रयाग/देवस्थानम ऋषिकेश/ देहरादून: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा है कि उत्तराखंड के चारधामों के चरण बद्ध विकास के लिए चार धाम देवस्थानम बोर्ड मील का पत्थर साबित होगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री यमुनोत्री सहित सभी 51 मंदिर देवस्थानम बोर्ड में शामिल हैं। सभी हक हकूकधारियों के हित देवस्थानम बोर्ड में सुरक्षित है इस बारे में किसी को तनिक भी संदेह नहीं होना चाहिए। मंदिर समिति अध्यक्ष ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के कार्यक्रम के पश्चात ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ सभागार में कोठा भवन के जीर्णोद्धार के लिए आयोजित पंचगाई हक हकूकधारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मंदिर समिति अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दिशा निर्देशन में बने चारधाम देवस्थानम बोर्ड से यात्रा ब्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन होगा। आल वेदर रोड, एवं कर्णप्रयाग रेल लाईन का निर्माण आनेवाली पीढ़ी के लिए वरदान सिद्ध होगी यह प्रधानमंत्री जी के उत्तराखंड के विकास हेतु वरदान तुल्य कदम है। उन्होंने कहा कि उखीमठ में कोठा भवन की स्थिति जर्जर बनी हुई थी उनकी अध्यक्षता में गठित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कोठा भवन जीर्णोद्धार हेतु टोकन मनी के रुप में 2 करोड़ रूपये स्वीकृत किये। सीबीआरई /आईआईटी रूड़की एवं मृदा परीक्षण आदि हेतु विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट हेतु 14 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा भूगर्भीय रिपोर्ट में भूमि को निर्माण हेतु उपयुक्त बताया है। सीबीआरआई की रिपोर्ट के पश्चात डीपीआर तैयार कर निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। मंदिर समिति अध्यक्ष ने आशा ब्यक्त की है कि अतिशीघ्र कोठा भवन का जीर्णोद्धार शुरू हो जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कोठा भवन का निर्माण स्थानीय शैली में किया जायेगा। स्थानीय शिल्पियों-मजदूरों से कार्य लिया जायेगा। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल,मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री सहित मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह , धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली ने भी हक-हकूकधारीधारियों को संबोधित किया। बैठक में बड़ी संख्या में पंचगाई हक हकूकधारी, तीर्थ पुरोहित, एवं मंदिर समिति के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post