Latest News

हरिद्वार में नवरात्रो में गरबा की धूम


नवरात्र पूरे देश में बड़े धूम धाम से मनाई जाती है लेकिन गुजरात प्रदेश में नवरात्र की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है, वही धूम इन दिनों गुजरात से करीब बारह सो किमी दूर धर्मनगरी हरिद्वार के माया पुर नेशनल हाइवे सिथत श्याम सुन्दर भवन के हाल में देखने को मिल रहा है। नवरात्रो में गरबो की धूम मची हुई है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार ,१, नवरात्र पूरे देश में बड़े धूम धाम से मनाई जाती है लेकिन गुजरात प्रदेश में नवरात्र की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है, वही धूम इन दिनों गुजरात से करीब बारह सो किमी दूर धर्मनगरी हरिद्वार के माया पुर नेशनल हाइवे सिथत श्याम सुन्दर भवन के हाल में देखने को मिल रहा है। नवरात्रो में गरबो की धूम मची हुई है। हरिद्वार में इन दिनों पांच स्थानों पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य आयोजन श्याम सुन्दर भवन में सम्पन्न हो रहा है। इस के अलावा शिवालिक नगर में शिव मंदिर ,गुजराती धर्म शाला हरिद्वार ,कच्छी आश्रम इन के अलावा हरिपुर सिथ्त उमिया धाम में शेरी गरबा में का आयोजन हो रहे है। धर्मनगरी हरिद्वार जो कि माँ शक्ति की पहली शक्तिपीठ वाली नगरी है यहाँ इन दिनों माता की अद्भुत भक्ति देखने को मिल रही है। गुजरात के पारंपरिक परिधानों में गरबा, डांडिया करते करीब ढाई सौ गुजराती नर-नारी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हरिद्वार के ये गुजराती परिवार पिछले 16 वर्षों से प्रतिवर्ष नवरात्रि के दौरान विशेष गरबा व डांडिया का आयोजन करता है। इसमें धर्मनगरी हरिद्वार में गुजराती संस्कृति के अनुरूप नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष हरिद्वार गुज्जु परिवार को गुजरात के मुख्य मंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी ने पत्र लिखकर प्रोत्हासित किया है।

Related Post