Latest News

वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत हैंः सीएमओ


मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतचण्डी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौडी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में वहां उपस्थित सभी बुर्जुगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/01 अक्टूबर, 2022ः मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतचण्डी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौडी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में वहां उपस्थित सभी बुर्जुगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी सम्पत्ति है। कहा कि आज जो लोग जवान है, उसे कल बूढ़ा होना है इसलिए हमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही दुनिया में वरिष्ठ नागरिकों का जो भी योगदान है वे इसके लिए सम्मान और प्यार के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमे समझना चाहिए कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत है, उन्होंने समाज को बहुत कुछ दिया होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक अनुभव होता है। कहा कि आज का युवा वर्ग राष्ट्र के विकास के लिए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला चिकित्सालय तथा जनपद के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष वार्ड एवं स्टाफ की व्यवस्था की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं, हमारे खानपान में सुधार हुआ है। उन्होंने समस्त युवा वर्ग से अपील की है कि वे अपने घर के बुर्जुगों का सम्मान करें और उन्हे विशेष महत्व दें।

Related Post