Latest News

चमोली में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक


जनपद में मतदेय स्थलों के परिवर्धन, संशोधन, पुर्ननिर्धारण हेतु प्राप्त प्रस्तावों को लेकर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चर्चा की गई। जिसमें सभी प्रस्तावों पर राजनैतिक दलों ने अपनी सहमति दी। जिले में मतदाताओं के लिए दो किमी. से अधिक पैदल दूरी होने के कारण नए मतदेय स्थलों के 09 प्रस्ताव और मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदेय स्थल को उसी भवन के अन्य मतदेय स्थलों में समायोजित करने हेतु 03 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 01 अक्टूबर,2022, जनपद में मतदेय स्थलों के परिवर्धन, संशोधन, पुर्ननिर्धारण हेतु प्राप्त प्रस्तावों को लेकर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चर्चा की गई। जिसमें सभी प्रस्तावों पर राजनैतिक दलों ने अपनी सहमति दी। जिले में मतदाताओं के लिए दो किमी. से अधिक पैदल दूरी होने के कारण नए मतदेय स्थलों के 09 प्रस्ताव और मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदेय स्थल को उसी भवन के अन्य मतदेय स्थलों में समायोजित करने हेतु 03 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। राजनैतिक दलों की सहमति के बाद इन प्रस्तावों को स्वीकृति हेतु निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। पूर्व में जिले में 574 मतदेय स्थल थे। निर्वाचन आयोग द्वारा नए प्रस्तावों की स्वीकृति मिलने के बाद मतदेय स्थलों की संख्या बढकर 580 हो जाएगी। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों को मतदेय स्थलों पर अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए इसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 09 नवंबर को फोटोयुक्त मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन के बाद 08 दिसंबर तक दावे, आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 26 दिसंबर तक सभी दावे व आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 05 जनवरी 2023 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Related Post