Latest News

महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्न एवं भराडीसैंण में ठहरने की पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्


विधानसभा बजट सत्र भराडीसैंण (गैरसैंण) में पधारने वाले महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्वागत सत्कार एवं जरूरी सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लाइजेनिंग आफिसर तैनात किए है।

रिपोर्ट  - 

चमोली 28 फरवरी,2020,विधानसभा बजट सत्र भराडीसैंण (गैरसैंण) में पधारने वाले महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्वागत सत्कार एवं जरूरी सुविधाओं के जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लाइजेनिंग आफिसर तैनात किए है। शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सभी लाइजेनिंग आॅफिसरों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करते हुए उनके पधारने एवं भराडीसैंण में ठहरने की पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कहा कि माननीय मंत्रीगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक न हो, इसका पूरा ध्यान रखें। भराडीसैंण में 03 मार्च से विधानसभा बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र में पधारने वाले महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के भराडीसैंण आने जाने, ठहरने, भोजन आदि व्यवस्थाओं के लिए लाइजेनिंग आॅफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने बजट सत्र में प्रतिभाग करने हेतु पहुॅचने वाले महानुभावों के आगमन पर उनके साथ तैनात लाइजन आफिसर को अपना परिचय देते हुए उन्हें अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने और जनपद में उनके पधारने के लेकर सत्र की समाप्ति तक उनके संपर्क एवं निर्देशन में रहते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। महानुभावों के स्कोर्ट हेतु पुलिस विभाग से संपर्क कर सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल लेने और अपने वाहन से महानुभावों को स्कोर्ट भी करने को कहा। वही सत्र में पधारने वाले वरिष्ठ अधिकारीगणों से भी संपर्क करते हुए उनके आवासीय, परिवहन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तैनात सभी लाईजन आफिसर्स अपने से संबधित दायित्वों के निर्वहन हेतु पूरी तरह से उत्तरदायी रहेंगे और सभी दायित्व ससमय संपादित करेंगे। सभी लाइजन आफिसरों को अपने साथ दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री रखने को कहा ताकि माननीयों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सत्र की तैयारी को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक से लाइजन आॅफिसर राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के प्रधानाचार्य और वन क्षेत्राधिकारी बद्रीनाथ के बिना बताए गायब रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश भी जारी किए है। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने सत्र के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की और संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 केके सिंह, एसडीएम बुशरा अंसारी, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राय, टीओ दीपक चन्द्र भट्ट सहित लाइजेन आफिसर उपस्थित थे।

Related Post