Latest News

20 फरवरी को देहरादून में ऐतिहासिक विशाल रैली तथा 26 फरवरी को विशाल मशाल रैली


जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल की अति आवश्यक बैठक नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल के सभागार में आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल की अति आवश्यक बैठक नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल के सभागार में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जगपाल सिंह चौहान तथा संचालन महासचिव मनोज भण्डारी ने किया। आंदोलन की रणनीति तय करते हुए सभी वक्ताओं ने 7 फरवरी 2020 को पदोन्नति पर दिए गए फैसले जिसमें योग्यता और वरिष्ठता को ही मानक मानते हुए राज्य सरकार को इसका पालन करने का निर्देश का शीघ्र अनुपालन करने की मांग की लेकिन खेद का विषय है कि इस आंदोलन के क्रम में 20 फरवरी को देहरादून में ऐतिहासिक विशाल रैली तथा 26 फरवरी को विशाल मशाल रैली के द्वारा अपनी बात मनवाने के लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया गया लेकिन आज तक राज्य सरकार के कानों में जू तक नही रेगी जिसके फलस्वरूप आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए कल दिनांक *2 मार्च से श्रीनगर तहसील* में समस्त विभागों के क्रामिक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेगें बैठक में उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड बी0पी0नौटियाल, राकेश सेमवाल सिचाई विभाग, सौरभ नौटियाल पीडब्ल्यूडी, अरूण बडोनी मेडिकल कॉलेज, शिव प्रसाद नौटियाल राजस्व विभाग, विवेक पुरोहित एवं दीपक लिगंवाल डिप्लोमा इंजिनियर, अनुसूया जुगराण मुकेश रावत देवानंद बहुगुणा दिगम्बर सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता, कृपाल सिंह पटवाल दुर्गा प्रसाद लखेडा राजीव शर्मा रमेश बर्तवाल कुलदीप सिंह नेगी शिवम सेमवाल राजीव शर्मा रोशन सेमवाल चन्द्र सिंह रावत शिव प्रसाद मंमगाई सहित राकेश रावत नागेश्वर नौटियाल मनोज भण्डारी श्रीकृष्ण उनियाल और मुख्य संयोजक महेश गिरि उपस्थित रहे। श्रीकृष्ण उनियाल मीडिया प्रभारी जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल

Related Post