Latest News

जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर ने "करो या मरो" के साथ आज से हड़ताल पर चले गए


श्रीनगर गढ़वाल में कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट के 7 फरवरी 2020 के आदेश( पदोन्नति पर योग्यता और वरिष्ठता को ही मानक माना जाए) को शीघ्र पालन करवाने हेतु "करो या मरो" के साथ आज से हड़ताल पर चले गए हैं।

रिपोर्ट  - 

(अंजना भट्ट घिल्डियाल श्रीनगर) आज तहसील श्रीनगर गढ़वाल में कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट के 7 फरवरी 2020 के आदेश( पदोन्नति पर योग्यता और वरिष्ठता को ही मानक माना जाए) को शीघ्र पालन करवाने हेतु "करो या मरो" के साथ आज से हड़ताल पर चले गए हैं लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बात को मनवाने हेतु आज हड़ताल पर सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, राजस्व विभाग, सैल टैक्स, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, कृषि विभाग, लघु डाल खण्ड श्रीनगर, उप निबन्धन, मिनिस्ट्री कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) के लगभग 120 कर्मचारी ने हड़ताल में प्रतिभाग किया *धरने पर विवेक पुरोहित हरीश दानू शिवम सेमवाल शुभम विल्जवाण राजपाल परमार राकेश सेमवाल राकेश रावत रत्न सिंह ज्याडा शंकर कैन्थुला अनुज अमित रावत अमित कुकरेती कुलदीप सिंह नेगी रक्षा बधानी पूजा नेगी हेमन्ती देवी रोशनी कपरवाण गौरी नैथानी शान्ति खत्री लवकेश जिरवाण नितिन रतुडी पुरूषोत्तम नवानी प्रवेश बहुगुणा शैलेन्द्र चमोली सुमन सिंह नेगी गंगा प्रसाद पोखरियाल धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता वरिष्ठ साथी देवानंद बहुगुणा और संचालन शाखा महामंत्री मनोज भण्डारी ने किया ।

Related Post