Latest News

श्रींनगर में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइंस का पालन राज्य सरकार से करवाने के लिए अनिश्चितत कालिन à¤


उत्तराखंड जनरल ओबीसी एप्लाइज एसोसिएशन शाखा श्रीनगर द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। जैसा कि आप सभी को विदित है कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी एप्लाइज के सभी कर्मचारी विगत एक हफ्ते से पदोन्नति पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइंस का पालन राज्य सरकार से करवाने के लिए अनिश्चितत कालिन हडताल पर हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज उत्तराखंड जनरल ओबीसी एप्लाइज एसोसिएशन शाखा श्रीनगर द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। जैसा कि आप सभी को विदित है कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी एप्लाइज के सभी कर्मचारी विगत एक हफ्ते से पदोन्नति पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइंस का पालन राज्य सरकार से करवाने के लिए अनिश्चितत कालिन हडताल पर हैं। आज अपने आंदोलन को ताकत देने के लिए जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर ने भगवान् कटकेश्वर महादेव (घस्यिमहादेव) से आशीर्वाद लेकर एतिहासिक विशाल बाइक रैली का शुभारंभ किया इस अवसर पर मंहत कटकेश्वर महादेव श्रद्धेय महेश गिरि जी ने आंदोलन की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए बाइक रैली को रवाना किया। एतिहासिक विशाल बाइक रैली का नेतृत्व श्रीकृष्ण उनियाल मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में कटकेश्वर महादेव से मुख्य मार्ग होते हुए धरना स्थल तहसील श्रीनगर गढ़वाल में सम्पन्न हुई। इस दौरान आंदोलनकारियों का सामना केबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार हरक सिंह रावत से हुआ उनके काफिले को काफी देर तक जूझना पडा। मनोज भण्डारी राकेश सेमवाल सुदेश जुगराण अरूण उनियाल आलोक उनियाल प्रदीप सेमवाल राकेश रावत नागेश्वर नौडियाल सौरभ नौटियाल राकेश जखमोला गौरी नैथानी पूजा नेगी संगीता रावत सुमन रावत शान्ति खत्री हेमवती देवी करूणा देवी सरस्वती देवी दशमी देवी उर्मिला बधानी उर्मिला कठैत अनिता जोशी देवेश्वरी रावत आरती रावत रोशनी सेमवाल कमला नेगी हिमानी डोभाल विमला देवी सरिता भट्ट सुशीला आदि ने एतिहासिक रैली को सफल किया। ये अनिश्चितकालीन हड़ताल अविरल रूप से चलता रहेगा। आज की बाइक रैली में रूद्रप्रयाग कीर्तिनगर के साथियों ने भी प्रतिभाग किया आज के आंदोलन में प्रतिभाग करने वाले सभी संगनिष्ठ साथियों का जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल आभार प्रकट करते हैं।

Related Post